16th Mantra of Isa-Upanishad.
पूषन्नेकर्षे यम सूर्य प्राजापत्य व्यूह रश्मीन् समूह तेजः।
यत्ते रूपं कल्याणतमं तत्ते पश्यामि योऽसावसौ पुरुषः सोऽहमस्मि॥१६॥
Oh, Sun (The one who nutritious the world)! O alone the traveller! Yama (the controller of all)! Oh, son of Brahma (the creator of the Universe) I pray to you to shrink your rays into yourself so that I see your very auspicious form. Whoever is the Purusha residing here (Aditya-Mandalsth), He am I.
हे जगत पोषक सूर्य ! हे एकाकी गमन करने वाले ! , यम (संसार का नियमन करनेवाले), सूर्य (प्राण और रस का शोषण करने वाले), हे प्रजापतिनंदन ! आप ताप (दुःखप्रद किरणों को) हटा लीजिये और आपका अत्यन्त मंगलमय रूप है उस को मैं देखता हूं जो वह पुरुष (आदित्य मण्डलस्थ) है वह मैं हूं॥16॥
जय हो॥
ReplyDelete